कर्नाटक में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर तमाम राजनैतिक दल प्रचार अभियान में जुटे हैं। कर्नाटक विधानसभा चुनाव में भी अब माफिया अतीक अहमद की एंट्री हो गई है। केंद्रीय मंत्री और बीजेपी की लोकसभा सांसद शोभा करंदलाजे ने कांग्रेस सांसद इमरान प्रतापगढ़ी पर निशाना साधते हुए कहा कि इमरान प्रतापगढ़ी अतीक को अपना गुरु मानते थे।
कर्नाटक की उडुपी-चिकमंगलूर लोकसभा सीट से भाजपा सांसद शोभा करंदलाजे ने कहा, “इमरान गैंगस्टर अतीक और अशरफ को गुरु मानते थे, एवं उन्हें दोस्त और भाई बोलते थे।
आपको बताते चले की इमरान प्रतापगढ़ी महाराष्ट्र से कांग्रेस की तरफ से राज्यसभा सासंद बने। उन्होंने कर्नाटक में हिंदू विरोधी भाषण दिए। इमरान ने कर्नाटक में कहा था कि मुस्लिम सर झुकाने वालों में नहीं बल्कि, सिर काटने वाले लोग हैं।”
बीजेपी नेता ने आगे कहा कि अतीक के साथ इमरान प्रतापगढ़ी का रिश्ता था। इमरान के शायरी कार्यक्रम में अतीक अहमद आता था और दोनों शायरी गाते थे। ऐसे इमरान को कर्नाटक में कांग्रेस ने स्टार कैंपेनर बनाया है। कांग्रेस का हाथ अपराधियों और देशद्रोहियों के साथ है।